Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए

आज के टाइम बहुत सारे व्यक्ति youtube channel बनाकर के पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब चैनल बनाकर भारत में बहुत सारे लोग लाखों में अर्निंग कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए एलिजिबल वही होता है जिसका 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटा वाचिंग टाइम होता है जो इस एलिजिबल को फुलफिल कर लेता है वह यूट्यूब के प्रोग्राम के साथ जुड़ करके अर्निंग कर सकता है और youtube channel से पैसे कैसे कमाए Sponsorship, affiliate marketing के माध्यम से एक अच्छी रकम महीने में अर्जित कर सकता है एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी में यूट्यूब 6800 करोड रुपए का योगदान देते हैं।

Youtube channel क्या होता है?:

Youtube channel से पैसे कैसे कमाए के बिषय में जानने से पहले जान लीजिए youtube क्या होता है।यूट्यूब एक वीडियो अपलोड करने वाला ऑनलाइन एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको ₹1 भी नहीं देना पड़ता है। बल्कि यूट्यूब ही आपको अलग से पैसा देता है। इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम paypal के भूतपूर्व कर्मचारी स्टीव चैन और जावेद ने मिलकर के युटुब को 2005 में बनाया था लेकिन 2006 में गूगल ने इसे 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

Youtube Channel कैसे क्रिएट करे?:

बहुत सारे व्यक्तियों को यह भरम रहता है कि यूट्यूब चैनल अलग से क्रिएट करना पड़ता है तो आपको बता दे आपको अलग से youtube Channel क्रिएट करने की आवश्यकता नहीं होती है। youtube channel  से पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड आर्टिकल में एक विशेष बात जान ले कि विश्व में जितने भी व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज करते हैं। उनका यूट्यूब पर चैनल बन चुका है बस उस यूट्यूब चैनल को एडिट करने के लिए कुछ बदलाव करने रहते हैं जो निम्नलिखित हैं

(1) यूट्यूब चैनल के एडिट सेक्शन में जाकर के जैसे ही आप एडिट आइकॉन पर क्लिक करते हैं एडिट वाला सेक्शन ओपन हो जाता है।

(2) वहीं से ही अपने यूट्यूब चैनल का यूनिक नेम रखना होता है।

(3) यूनिक नाम रखने के बाद यूनिक नाम से संबंधित आपको प्रोफेशनल लोगो बनाने की आवश्यकता होती है।

Youtube Channel पर वीडियो अपलोड कैसे करे?:

(1) सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप को ओपन करना है

(2) यूट्यूब ऐप को ओपन करने के बाद नीचे की ओर एक प्लस का आइकॉन बना रहेगा। उसे आइकन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही उसमें क्रिएट ए शॉर्ट वीडियो और न्यू अपलोड की वीडियो का ऑप्शन आएगा आपको यदि शॉर्ट वीडियो अपलोड करना है शॉर्ट वीडियो पर क्लिक कर दीजिए। यदि न्यू अपलोड वीडियो अपलोड करना है न्यू अपलोड वीडियो के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

(3) न्यू अपलोड वीडियो के विकल्प पर क्लिक करते ही आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के फाइल्स वाले सेक्शन में चले जाएंगे। वहां से आपको जो वीडियो अपलोड करना है उस वीडियो को सेलेक्ट करके क्लिक करिए।

(4) वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद वीडियो का टाइटल नेम और मेटा डिस्क्रिप्शन और # टैग डाले  उसके बाद डन के विकल्प पर क्लिक कर दें।

(5)डन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा। अपलोड होने के बाद प्रोसेसिंग होने लगेगा। उसके बाद आपका वीडियो पब्लिक हो जाएगा और अंत में आप उसे फेसबुक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।अब तक समझ चुके होंगे कि youtube channel से पैसे कैसे कमाए

Youtube Channel पर वीडियो अपलोड करते समय क्या-क्या सावधानी रखें?:

(1) youtube channel से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह सावधानी रखनी चाहिए कि आपका वीडियो यूनिक होना चाहिए ना कि किसी वीडियो का कॉपीराइट।

(2) आपका यूट्यूब चैनल जिस केटेगरी से रिलेटेड हो उसी केटेगरी का वीडियो डालें।

(3) यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने के बाद यूट्यूब स्टूडियो में जाकर के थंबनेल और वीडियो का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना ना भूले।

(4) यूट्यूब वीडियो का जो भी टाइटल रखें वह टाइटल सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ग्रुप और ट्रेंडिंग टाइटल होना चाहिए।

Google Adsense की हेल्प से youtube Channel से पैसे कैसे कमाए?:

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 3000 घंटा वाचिंग टाइम और 500 सब्सक्राइबर हो जाएंगे। तब आपको youtube Channel के सेटिंग में जाकर के मोनेटाइजेशन को इनेबल कर देना है। उसके बाद आपकी वीडियो पर एड आना स्टार्ट हो जाएगा और जितना ज्यादा आपके वीडियो का व्यू बढ़ेगा उतनी ही आपकी अर्निंग होगी। 1000 व्यू पर युटुब अभी प्रजेंट टाइम में ₹200 देता है। लेकिन यह डिपेंड करता है आपका टॉपिक किस पर है।youtube channel से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह जान ले कि यदि आपका टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो है तब आपको 1000 के व्यू के ₹1000 भी मिल सकता है।

(2) Affiliate marketing की हेल्प से youtube Channel से पैसे कैसे कमाए?:

यदि आपके youtube channel पर लाखों के व्यू आने लगे हैं। तब आप affiliate marketing के माध्यम से महीने के आराम से लाखों रुपए कमा सकते हैं। youtube channel से पैसे कमाने के लिए बस आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या स्नैपडील या मिंत्र की वेबसाइट पर जाकर के एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना है और उस एफिलिएट अकाउंट से एफिलिएट लिंक जनरेट करना है और उसे जनरेट हुए लिंक को अपने youtube video के डिस्क्रिप्शन में डाल दीजिए उसके बाद जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाए हैं उसी प्रोडक्ट से रिलेटेड वीडियो बनाइये। उसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिंक डाल दीजिए जो भी व्यक्ति आपका वीडियो देखेगा वीडियो देखने के बाद जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट को परचेस करने के लिए सोचेगा वह व्यक्ति डिस्क्रिप्शन जाकर के लिंक पर क्लिक करके आसानी से प्रोडक्ट को परचेज कर सकता है इसी तरह youtube channel से पैसे कमाया जाता है।

(3) Sponsorship की हेल्प से youtube channel से पैसे कैसे कमाए?:

Sponsorship की हेल्प से youtube channel से पैसे कमाने के लिए तभी आप एलिजिबल होंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर 5000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे। कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब चैनल का हेल्प लेती हैं जिसके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूअर अच्छे रहते हैं उसको वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं।कई यूट्यूबर sponsership के माध्यम से महीने के करोड़ों रुपए तक अर्न कर रहे हैं स्पॉन्सरशिप एक ऐसा माध्यम है जहां पर पैसा ही पैसा है।जितने भी विश्व मे youtuber है वह youtube channel से पैसे कैसे कमाए के बारे में अब तक जान चुके होंगे।

(4) course sell करके youtube channel से पैसे कैसे कमाए?:

Youtube chanbel से पैसे कमाए वाला question बहुत ही importent है क्योंकि जो फेमस यूट्यूबर हो जाते हैं। वह यूट्यूब पर सफल होने के लिए कौन-कौन सी रणनीति बनाए थे उनके सामने कौन-कौन सी चुनौतियां आई थी इनसे संबंधित वह एक बुक भी बना करके सेल करते हैं इतना ही नहीं जो यूट्यूब पर digital marketing से संबंधित वीडियो बनाकर के यूट्यूब वीडियो पर अपलोड करते हैं और वह अपना कोर्स भी डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड सेल करते हैं इससे वह महीने की आराम से 10 लाख रुपए से लेकर के ₹40 लाख तक कमा लेते हैं।

निष्कर्ष:

Youtube channel से पैसे कमाना बहुत ही इजी है। बस सही जानकारी होनी चाहिए और मार्केटिंग की रणनीति आनी चाहिए आप बड़े आराम से अच्छी खासी अर्निंग कर लेंगे।

FAQs:

(1)यूट्यूब पर 10000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 10000 सब्सक्राइबर होने से आप महीने के आराम से ₹20000 से लेकर के ₹40000 तक का कमा सकते हैं।

(2)यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब और watchtime होने पर पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे पुरे होने से आप गूगल ऐडसेंस के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

(3)500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

500 सब्सक्राइबर होने पर स्पेशल थैंक्स और पेड चैट का ऑप्शन मिल जाता है।

(4)यूट्यूब में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?

यूट्यूब में सबसे ज्यादा सैलरी गौरव चौधरी की है। गौरव चौधरी के यूट्यूब चैनल का नाम टेक्निकल गुरुजी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top