Last updated on April 21st, 2024 at 12:04 am
Kisan vikas Patra : प्राचीन समय में जब हम अनाज उत्पादन करते थे। उत्पादन निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर किया जाता था ।जैसे कि परिवार में कितने सदस्य हैं और बचत कितनी करनी है भविष्य के लिए। और साथ ही साथ बीज के लिए कितने बचत करनी है ।आदि बातों को ध्यान में रखकर अनाज का प्रोडक्शन किया जाता था। लेकिन इस आधुनिक समय में भारत में लोगों के पास बैंकों तक आसानी से पहुंच नहीं है । पहुंच है तो वह जागरूक नहीं है ।और अपने पैसे को छुपा कर बॉक्स में रख देते हैं ।जिसके परिणाम स्वरुप वह पैसा कहीं गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। यदि मिलता भी है तो उस समय वस्तुएं महंगी हो जाती है लेकिन धन उतना ही रहता है। आदि बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने kisan विकास पत्र योजना की पेशकश की है। जिसमें मिनिमम ₹1000 की राशि निवेश करने पर आपको 124 मंथ के बाद दुगना मिलेगा अर्थात ₹2000 की राशि मिलेगी ।अब आप सोच रहे होंगे कि 10 साल तक पैसे कौन रखेगा ।आपको बता दें कि पैसे को घर में रखने की बजाय पैसे को डायनेमिक बनाइए। जिसके परिणाम स्वरूप भारत की जीडीपी भी अच्छी होगी और परचेसिंग पावर परिर्टी भी बढ़ेगी ।पैसे रखने से जड़ हो जाता है अर्थव्यवस्था के लिए ।इसलिए पैसे को हमेशा गतिमान करके रखना चाहिए। कहीं ना कहीं इन्वेस्टमेंट करके चाहे जिस भी चीज में लेकिन यदि आप एक छोटे किसान या एक ऐसे फैमिली संबंध रखते हैं। जहां एक रुपए कमाने में बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है। आप इस एक रुपए को जमा करके ₹1000 करिए ।उसके बाद इसको फिक्स कर दीजिए ।आपको 10 साल 4 महीने के बाद आपको दुगनी राशि मिलेगी।
Kisan vikas Patra पत्र योजना
Yojana | Kisan vikas patra |
Purpose | Seving ki habit dalana |
Amount | Minimums 1000 – maximum cross limit |
Interest rate | 6.9% |
Maturity period | 124 month |
Kisan vikas Patra विकास पत्र क्या है (What is Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है ।जिसके द्वारा आपको दुगुनी राशि मिलेगी। जैसे मान लीजिए आपने ₹1000 निवेश किया ।तब आपको 10 साल बाद ₹2000 की राशि मिलेगी ।इस विकास पत्र में आप चाहे जितनी बड़ी अमाउंट निवेश कर सकते हैं।इन्वेस्टमेंट करने की कोई सीमा नही है। बशर्ते ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप ₹50000 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते हैं ।तब आपको पैन कार्ड भी देना पड़ेगा। यदि आप ₹50000 से कम निवेश करते हैं तब आपका पैन कार्ड नहीं लगेगा ।सरकार जो इस पर ब्याज दर देगी उसका परसेंटेज रहेगा 6.9 % ब्याज दर पर आपके अमाउंट को दोगुना किया जाएगा। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या यह कोई फेक स्कीम तो नहीं है। आप की तसल्ली के लिए बता दे कि यह कोई फेक स्कीम नहीं है।अपितु यह एक भरोसेमंद स्कीम है ।जो कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम है इसमें froud होने की कोई गुंजाइश नहीं है। क्योंकि इस स्कीम को हाई-फाई टेक्नोलॉजी के अंतर्गत देखरेख किया जा रहा है। इसलिए आप बेझिझक होकर किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
Kisan vikas Patra विकास पत्र का पर्पज क्या है (What is the purpose of Kisan Vikas Patra)
इस योजना का उद्देश्य है यह कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों के अंदर बचत की आदतों को प्रोत्साहित करना अर्थात अपने एक -एक पैसे की बचत करके इस विकास पत्र को पर्चेज कर लें ।और पर्चेज करने के बाद जो 10 साल के बाद इसकी राशि मिलेगी उसका यूज़ किसी अन्य कामों में जैसे शादी विवाह, बच्चों के एजुकेशन में भी कर सकते हैं ।क्योंकि भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ऐसे -ऐसे व्यक्ति हैं जो एक रुपए नहीं बचत कर पाते हैं। उनका सारा रुपया परिवार के आजीविका में लग जाता है ।₹2 बचता है वह स्वास्थ्य के पीछे खर्च हो जाता है ।इसीलिए सरकार चाहती है कि हर गरीब व्यक्ति या कोई मध्यम परिवार का व्यक्ति इस योजना में निवेश करके अपने सपनों को साकार करें।
Kisan vikas Patra विकास पत्र की नीड क्यों पड़ी (Why did the need for Kisan Vikas Patra lie)
(1) भारत में एक तबका ऐसा है ।जिसमें शराब की लत है अर्थात भारत के गांवों में जो दलित वर्ग है । जितना वह कमाते हैं ।वह सब पैसा जुआ और शराब में उड़ा देते हैं ।जिसके परिणामस्वरूप यह नौबत आ जाती है कि वह अपनी पत्नी के पायल और कंगन बेचकर या गिरवी रखकर जुआं खेल लेते हैं या शराब पी लेते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप kisan विकास पत्र की नीड पड़ी।
(2) kisan विकास पत्र की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि अभी सुदूर गांव तक बैंकों की पहुंच नहीं है। इसीलिए kisan विकास पत्र के माध्यम से उनकी बचत को प्रोत्साहित किया जा सके। जिससे पैसे के महत्व को समझे सके।
(3) kisan विकास पत्र की नीड इसलिए पड़ी क्योंकि पर्वती दुर्गम क्षेत्रों में ना तो कोई बैंकिंग सेवा है। यदि है तो वहां तक पहुंच असंभव है ।यदि बमुश्किल से कोई है तो वह है डाक सेवा ।जिसका यूज करके आप आसानी से kisan विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं।
(4) इस योजना की need इसलिए भी है क्योंकि भारतीय समाज में कई स्त्रियां पैसे को बॉक्स या किसी ऐसे स्थान पर छुपा के रख देती हैं। जिसे कोई देख ना पाए ।लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि चार पांच साल बाद इस पैसे की मूल्य वैल्यू कम हो जाती है अर्थात वस्तुएं महंगी हो जाती हैं और पैसे का मूल्य कम हो जाता है जैसे कि 2015 में एक दर्जन केला ₹20 में मिलता था लेकिन 2022 में अब 6 केले का मूल्य ₹20 है अब आप ही देखिए कि पैसा वही है लेकिन वस्तु की दाम में हेरफेर हो गया है।
Kisan विकास पत्र की विशेषता क्या है (What is the feature of Kisan Vikas Patra)
(1) kisan विकास पत्र की सबसे पहली विशेषता यह है कि यह पत्र भारत के निवासियों के लिए ना कि गैर निवासी भारतीयों के लिए है।
(2) kisan विकास पत्र को आप किसी नजदीकी बैंक में जाकर या नजदीकी डाकघर जाकर आसानी से ले सकते हैं ।और इस पत्र को लेने के लिए आप चेक बुक या डिमांड ड्राफ्ट का भी यूज कर सकते हैं।
(3) किसान विकास पत्र पर 6.9% का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है।
(4) किसान विकास पत्र की मिनिमम अमाउंट ₹1000 है ।मैक्सिमम कुछ भी अमाउंट जैसे इसकी कोई सीमा नहीं है, जितना आप चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि यदि आप ₹50000 ज्यादा निवेश करते हैं तब आपको अपना पैन कार्ड देना पड़ेगा।
(5) किसान विकास पत्र की एक और विशेषता यह है कि इसे एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी किया जा सकता है ।
(6) किसान विकास पत्र की मेच्योरिटी पीरियड 10 साल 4 महीने है अर्थात 124 महीने तक का हैं।
(7) इस स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विकास पत्र अफॉर्डेबल प्राइस में हैं।
Kisan विकास पत्र को पर्चेज की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility to purchase Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र को परचेस करने की एलिजिबिलिटी यह है कि वह भारत का नागरिक हो और साथ ही साथ उसकी उम्र 18 वर्ष हो। यदि कोई 18 साल से कम का व्यक्ति इस विकास पत्र को परचेज करना चाहता है तो उसके अभिभावक उसके माता-पिता होंगे।
Kisan विकास पत्र को पर्चेज करने में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन – कौन सा है (Which is the document required to purchase Kisan Vikas Patra)
Kisan विकास पत्र को परचेज करने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट है ,आधार कार्ड और साथ ही साथ निवास प्रमाण पत्र और किसान विकास पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म और आपका उम्र का सर्टिफिकेट और एक पासपोर्ट साइज फोटो और आपका मोबाइल नंबर।
Kisan विकास पत्र return लेने के rule क्या है (Kisan Vikas Patra What is the rule to take return)
Kisan विकास पत्र को रिटर्न लेने का rule यह है कि यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है। या कोर्ट ने आदेश दिया हो और जमा करने के डेट से 2 years 6 मंथ और साथ ही साथ गजट ऑफिसर के द्वारा वापस लेने के लिए नियम पारित किया गया हो।
Kisan विकास पत्र को कब transfer किया जा सकता है (When can Kisan Vikas Patra be transferred)
Kisan विकास पत्र को तब ट्रांसफर किया जाता है। जब खाता धारक की मृत्यु हो जाती है या संयुक्त खाता धारक की मृत्यु हो जाती है या न्यायालय द्वारा आदेश देने पर।
Kisan विकास पत्र को transfer करने का process क्या है ?
- (a) सबसे पहले अपने किसी नियर बाई बैंक या डाकघर में जाइए ।वहां के kisan विकास पत्र का बी कॉपी लीजिए ।
- (b) kisan विकास पत्र की बी कॉपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी देना है जैसे कि आपका नाम आपका डेट ऑफ बर्थ और साथ ही साथ जरूरी बात यह है कि आप क्यों किसान विकास पत्र को ट्रांसफर करना चाहते हैं ।आदि जानकारी को फिल अप करना है। फिलअप करने के बाद आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र को kisan विकास पत्र की बी कॉपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिए अटैच करके उसे उस बैंक में या डाकघर में जमा कर दीजिए।
Kisan विकास पत्र का interest return नियम क्या है(What is the interest return rule of Kisan Vikas Patra)
Kisan विकास पत्र का इंटरेस्ट रिटर्न्स नियम यह है कि यदि आप kisan विकास पत्र को 1 वर्ष के अंदर return लेना चाहते हैं। तब आपको एक भी रुपए ब्याज नहीं दिया जाएगा और साथ ही साथ ऊपर से जुर्माना भी लगेगा। यदि 1 वर्ष के बाद रिटर्न लेते हैं तब आपको 6.9% से कम ब्याज दर दिया जाएगा ।और जुर्माना नहीं लगेगा। यदि आप 2 साल 5 महीने के बाद किसान विकास पत्र को रिटर्न लेते हैं तब आपको 6.9 परसेंट इंटरेस्ट रेट के साथ भुगतान किया जाएगा और जुर्माना भी नहीं लगेगा।
Kisan विकास पत्र के लिए अप्लाई कैसे करे (How to apply for Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस है, एक ऑनलाइन प्रोसेस और दूसरा ऑफलाइन प्रोसेस।
(1)Online प्रोसेस से Kisan विकास पत्र के लिए apply कैसे करे ?
- (a) सबसे पहले जिस बैंक या जिस डाकघर से आवेदन करना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उसकी होम पेज पर जाइए।
- (b) होम पेज पर जाने के बाद आपको इन्वेस्टमेंट plan के लिंक पर क्लिक करना है।
- (c) जब आप investment प्लान की लिंक पर क्लिक करेंगे। तब किसान विकास पत्र का अप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा ।उस फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम और साथ ही साथ आप की माता पिता का नाम और आप की जन्म तिथि क्या है? और आधार कार्ड नंबर और आपका जेंडर क्या है? और साथ ही साथ आपके घर का एड्रेस का पता क्या है ?आदि जानकारी को आपको सावधानीपूर्वक ते भरना है।
- (d) बेसिक जानकारी करने के बाद आपको आधार कार्ड और साथ ही साथ निवास प्रमाण पत्र को भरना है रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा। अटैच करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं। आप किसान विकास पत्र के हकदार हो जाते हैं।
(2)offline प्रोसेस से kisan विकास पत्र के लिए अप्लाई कैसे करे ?
- (a) आप किसी डाकघर या बैंक में जाकर किसान विकास पत्र के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी को लीजिए। उस हार्ड कॉपी में अपनी बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम और आपकी जन्म तिथि और साथ ही साथ आधार कार्ड नंबर और आपका घर का एड्रेस को सावधानीपूर्वक से भर दीजिए।
- (b) सावधानीपूर्वक से भरने के बाद किसान विकास पत्र के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड की जेरोक्स कॉपी और साथ ही साथ निवास प्रमाण पत्र की जेरोक्स कॉपी को अटैच करना है। अटैच करने के बाद उसे डाक घर या बैंक में जमा कर दीजिए।
Kisan विकास पत्र कितने प्रकार का होता है (What are the types of Kisan Vikas Patra)
(1)single holder kisan विकास पत्र सर्टिफिकेट
- इस विकास पत्र को वही व्यक्ति भर सकता है जो नाबालिक है जैसे कि उसकी उम्र 18 साल से कम हो ।उसके अभिभावक के तौर पर उसके माता-पिता विकास पत्र को भर सकते हैं।
(2)joint holder kisan विकास पत्र
- इस विकास पत्र को संयुक्त रुप से तो व्यक्ति मिलकर भर सकते हैं इस अमाउंट की राशि दोनों व्यक्ति को बराबर बराबर मिलेगी।
(3)joint b type kisan विकास पत्र
- इस विकास पत्र को दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर भर सकते हैं ।लेकिन ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि 3 से ज्यादा व्यक्ति इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं ।लेकिन जो मिलने वाली राशि होगी वह सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिलेगी।
Kisan विकास पत्र के बेनिफिट क्या है (What are the benefits of Kisan Vikas Patra)
(1)बचत में वृध्दि
(2)पर कैपिटल इनकम में वृध्दि
(3)मृत्यु दर में कमी।
(4)वुमन एम्पोवेर्मेंट को सबलता मिलेगी।
(5)लाइफ स्टाइल में परिवर्तन
FAQS kisan Vikas Patra
Q:- kisan विकास पत्र क्या है
Ans:- Income ko दुगुना करने की स्कीम हैं।
Q:- kisan विकास पत्र का पर्पज क्या है ?
Ans:- Savings की आदतों को विकसित करना।
Q:- kisan विकास पत्र की योजना किसके लिए है ?
Ans:- सभी भारतीयों के लिए हैं।
Q:- kisan विकास पत्र की मेच्योरिटी पीरियड क्या है ?
Ans:- मेच्योरिटी पीरियड 10 वर्ष 4 मन्थ हैं।
Q:- kisan विकास पत्र पर इन्वेस्टमेंट करने की राशि क्या है ?
Ans:- मिनिमम 1000 और अधिकतम लिमिट क्रॉस
Q:- kisan विकास पत्र के investment पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कितना है ?
Ans:- Interest rate – 6.9 percentage
हेलो दोस्तों ! मैं विपिन जैसवार हूं, मैं टेक्नोलॉजी उत्साही, कंटेंट क्रियेटर और भावुक ब्लॉगर हूं और वर्तमान में बीसीए Bachelor of Computer Application (BCA>MCA) at MGKVP (Varanasi) का अध्ययन कर रहा हूं और 9 साल की विशेषज्ञता के साथ गुणवत्तापूर्ण कंटेंट बनाने का शौक रखता हूं जो दर्शकों को पसंद आए। ज्ञान की शक्ति की खोज में मेरी यात्रा में मेरे साथ आएं, उपयोगी अंतर्दृष्टि के लिए मेरा अनुसरण करें! Thank You.