Last updated on September 20th, 2024 at 01:01 am
National Savings Certificate (NSC) : यदि हम छोटी-छोटी सेविंग करे तो तब हमारे दीर्घकाल जीवन के लिए कितना लाभकारी होगा । क्योंकि बूंद – बूंद से ही घड़ा भरता है ।आज की इस चकाचौंध के युग में एक -एक पैसे का महत्व है। लेकिन यदि एक -एक पैसे को इन्वेस्टमेंट किया जाए तो आने वाले टाइम में अपनी इन्ही स्माल इन्वेस्टमेंट के बदौलत अपने बच्चे के भविष्य को संवार सकते हैं ।लेकिन आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत बहुत सारी सेविंग स्कीम सर्टिफिकेट जैसी स्कीम चलाई जा रही है ।लेकिन कुछ स्कीम गरीबों के पैसे को लेकर भाग जाती है ।जिससे लोगों का विश्वास इन स्किमो पर से टूट जाता है। लेकिन आपको याद दिला दें कि कुछ स्कीम ऐसे होते हैं जो कि सरकार द्वारा लोगों को केंद्र में रखकर बनाई जाती है। जिससे लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। आज हम ऐसी स्कीम की चर्चा करने वाले हैं जिसका नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अर्थात राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र अब आप इसके नाम से ही जानते होंगे कि इस सेविंग सर्टिफिकेट के नाम के सबसे पहले नेशनल का नाम आ रहा है ।नेशनल का नाम से ही इस सेविंग सर्टिफिकेट की नाम की प्रमाणिकता पता चल जा रहा है कि यह सर्टिफिकेट कोई फेक नहीं है ।इसीलिए आज हम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की विषय में चर्चा करने वाले हैं। आपको पूरी article को read करना है तो चलिए जानते हैं सबसे पहले नेशनल seving सर्टिफिकेट क्या है।
National Savings Certificate (NSC)
Yojana | National saving certificate |
Purpose | Saving करने की आदत को बढ़ावा देना |
Interest rate | 6.8% |
Maturity period | 5 year |
Minimum investment | 1000 rupees |
National सेविंग सर्टिफिकेट क्या है (What is National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट केंद्र सरकार द्वारा लाई गई एक small सेविंग स्कीम है। जिसके तहत आप मिनिमम ₹1000 का निवेश करके 6.8 percent की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 1389 रुपए मिलेगा। अर्थात मेरे कहने का मतलब यह है कि य स्कीम गरीबों की बचत को national सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस स्कीम के माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी बचत को इस सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश कर सकते हैं ।एक व्यक्ति चाहे जितना national सेविंग सर्टिफिकेट पर्चेज कर सकता है ।उसके लिए कोई सेवा शर्ते नहीं है। बशर्ते जो भी अमाउंट होनी चाहिए। वह सब 100 के गुणांक में होनी चाहिए अर्थात जैसे कि 1000 फिर 2000 फिर 10000 फिर एक लाख ऐसी धनराशि होनी चाहिए। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार national सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश कर सकते हैं ।यह एक ट्रस्टेड है ।क्योंकि इसका रेगुलेशन केंद्र सरकार कर रही है ।आप डरिए मत यह स्कीम सौ प्रतिशत सही है। इसमें लगा आपका एक -एक रुपये का ब्याज दिया जाएगा।
National सेविंग सर्टिफिकेट का पर्पज क्या है (What is the purpose of National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट का पर्पज यह है कि लोगों के पास जो छोटी-छोटी सेविंग है। उन सेविंग का कहीं निवेश किया जाए। जिसका भविष्य में उपयोग किया जा सके जैसे कि वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा सके और साथ ही साथ अपनी बेटी की शादी कर सके और छोटी-छोटी saving करके आप वृद्धावस्था में इसका यूज करके अपना दवा और साथ ही साथ रूटीन चेकअप करा सकते हैं ।यह national सेविंग सर्टिफिकेट इन्हीं सब उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बना है। ध्यान देने योग्य बातें यह है कि national सेविंग सर्टिफिकेट में आप जो भी अमाउंट इन्वेस्टमेंट करते हैं। वह अमाउंट आपको ब्याज के साथ लौटाया जाता है। क्योंकि जो भी ब्याज की राशि प्रारंभ में तय की जाती है वह मेच्योरिटी पीरियड तक वही ब्याज की राशि अदा की जाती है। चाहे भले ही शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव या आर्थिक मंदी की स्थिति ही क्यों ना हो।
National सेविंग सर्टिफिकेट की विशेषता क्या है (What is the feature of National Savings Certificate)
(1) national सेविंग सर्टिफिकेट पर केंद्र सरकार ने इंटरेस्ट रेट 2022 में 6.4 से बढ़ाकर 6.8% कर दिया है। अर्थात पहले national सेविंग सर्टिफिकेट पर इन्वेस्टमेंट करने से आपको 6.4 परसेंट से ब्याज दर मिलता था। लेकिन 2022 के वित्तीय वर्ष में इस ब्याज की राशि को बढ़ाकर 6.8 %कर दिया गया है। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार में यह जागरूकता पहले कि यह सर्टिफिकेट लाभदायक है।
(2) इस सेविंग सर्टिफिकेट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसमें मिनिमम ₹1000 के अमाउंट से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं ,और मैक्सिमम जितनी आपकी कैपेसिटी हो।
(3) यह सर्टिफिकेट फिक्स डिपाजिट से ज्यादा इंटरेस्ट रेट आपको देता है इसीलिए आप इस सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
(4) इस सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको किसी बैंक वी जाने का सकता नहीं है आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना है वहां से ही आप सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
(5)इस सेविंग सर्टिफिकेट की एक विशेषता यह है कि इस को गिरवी रख कर आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात मेरे कहने का मतलब यह है कि यदि आपने ₹2000 का national सेविंग सर्टिफिकेट को खरीदा जो आपको सर्टिफिकेट मिलेगा वह एक हार्ड कॉपी के रूप मिलेगा। उस हार्ड कॉपी को आप किसी बैंक में दिखाकर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं ।आपको उस सर्टिफिकेट का लगभग पचासी परसेंट लोन मिलेगा अर्थात आप मान लीजिए ₹2000 का नेशनल सर्टिफिकेट खरीदा तो आपको ₹1700 की लोन की राशि इस सेविंग सर्टिफिकेट के माध्यम से मिल जाएगी।
(6) इस सेविंग सर्टिफिकेट में तीन व्यक्तियों से ज्यादा संयुक्त रूप से मिलकर इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इस सेविंग सर्टिफिकेट का यही रुल है।
National सेविंग सर्टिफिकेट को पर्चेज करने की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility to purchase National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट को पर्चेज करने की आपकी एलिजिबिलिटी यह होनी चाहिए की आप भारत के नागरिक हो और साथ ही साथ आपकी उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिए। यदि आप की उम्र 18 साल से कम है। तब गार्जियन के रूप में आपके माता पिता इस seving सर्टिफिकेट के मुखिया होंगे ।जब आप वयस्क हो जाएंगे तब आपके नाम यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर कर दी जाएगी ।और इसकी एलिजिबिलिटी यह है कि भारतीय अनिवासी लोग इसके योग्य नही है।
National सेविंग सर्टिफिकेट को पर्चेज करने में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन – कौन सा है (What are the documents required to purchase National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट को परचेज करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और साथ ही साथ राशन कार्ड और पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र और साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए और आपका एड्रेस का भी प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे कि आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल या गैस का बिल या वाटर का बिल यह सब डॉक्यूमेंट होना बहुत ही अनिवार्य है। यदि यह डॉक्यूमेंट रहेगा तभी आप आसानी से इस सर्टिफिकेट को पर्चेज कर सकते हैं।
National सेविंग सर्टिफिकेट का इंटेरेस्ड रेट और रिटर्न्स क्या है (What is the Interested Rate and Returns of National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट का वर्ष 2022 के वित्तीय वर्ष में इंटरेस्ट रेट 6.8% है। 6.8% का ब्याज दर मेच्योरिटी पीरियड तक बना रहेगा अर्थात 5 साल तक आपके इन्वेस्टमेंट किए गए अमाउंट पर आपको 6.8% की ब्याज दर से आपको ब्याज मिलेगा ।और जो आपको रिटर्न से मिलेंगे आपको 5 साल के बाद ही मिलेंगे ।क्योंकि इसकी मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखी गई है। हालांकि पहले इसकी मेच्योरिटी पीरियड 10 साल थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी मेच्योरिटी पीरियड को 2015 में 10 साल से घटाकर 5 साल कर दिया ।जिन्होंने national सेविंग सर्टिफिकेट में 10 साल की अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट किया है ।उनको उसी अमाउंट पर और उसी ब्याज दर पर उनको ब्याज मिलता रहेगा।
National सेविंग सर्टिफिकेट कितने प्रकार का होता है (What are the types of National Savings Certificate)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट तीन प्रकार का होता है।
(1) Single holder type national सेविंग सर्टिफिकेट
इस टाइप की सेविंग सर्टिफिकेट में सिर्फ सिंगल व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं अर्थात कोई वयस्क व्यक्ति ही निवेश कर सकता है हालांकि ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि जिसकी उम्र 18 साल से कम है उसके गार्जियन के रूप में उसके माता-पिता सिंगल होल्डर टाइप national सेविंग सर्टिफिकेट की मेन हेड होंगे।
(2) joint a type national सेविंग सर्टिफिकेट
इस टाइप की सेविंग सर्टिफिकेट में दो व्यक्ति संयुक्त रूप से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जैसे की मां -बेटी बेटा और बाप और साथ ही साथ दो मित्र साझेदार के रूप में निवेश कर सकते हैं या तो बिजनेस पार्टनर। इस टाइप की सेविंग सर्टिफिकेट की विशेषता यह होती है कि इसमें जो आपको अमाउंट मिलता है वह दोनों में बराबर मिलता है अर्थात जैसे कि अमाउंट की राशि 100 रुपये है तो जॉइंट हुए दोनों व्यक्तियों को 50- 50 रुपए की राशि बराबर से मिलेगी।
(3) joint b type national सेविंग सर्टिफिकेट
इस सर्टिफिकेट में संयुक्त रुप से इन्वेस्टमेंट तो कर सकते हैं ।लेकिन इन्वेस्टमेंट की राशि सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिलेगी अर्थात ध्यान देने वाली बात यह है कि जब जॉइंट b टाइप की सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तब जिस भी व्यक्ति को अमाउंट मिलना चाहिए मेच्योरिटी पीरियड में उसका नाम अंकित रहता है। वह भी पूरे हस्ताक्षर के साथ।
National सेविंग सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करे (How to apply for National Savings Certificate)
National सेविंग सर्टिफिकेट के लिए आप अप्लाई दो तरीके से कर सकते हैं।(1)ऑनलाइन (2) ऑफलाइन
National सेविंग सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या है ?
(a) सबसे पहले स्मार्टफोन या लैपटॉप लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए जब गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन हो जाए तब उसके सर्च बारे में आपको टाइप करना है – indiapost.gov.in
(b) अब इंडिया पोस्ट वेबसाइट के होम पेज पर आना है। होम पेज पर आपको होरिजेंटल फॉर्म में थ्री dot लाइन दिखेगी। आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आपके लिए करते हैं। आपको नीचे सर्विसेज का ऑप्शन दिखेगा। उस सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। वहां से आपको नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म को आप प्रिंटर की हेल्प से निकाल लीजिए।
(c) अब आपको नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के रजिस्टर फॉर्म में ब्रांच का नाम लिखना है। आप जिस ब्रांच में इस फॉर्म को सबमिट करना चाहते हैं। ब्रांच का नाम लिखने के बाद आपको जितने रुपए की अमाउंट को निवेश करना है उस अमाउंट को भरिए ।लेकिन ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि आप जो भी अमाउंट भर रहे हैं आप उस अमाउंट को कैसे पे करना चाहते हैं। चेक के माध्यम से या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या हार्ड कैश के माध्यम से यदि आप डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप डिमांड ड्राफ्ट का नंबर उसमें अंकित कर दीजिए।
(d) डीडी नंबर फिल अप करने के बाद अप्लाई करने वाले का नाम लिखना होगा यदि अप्लाई करने वाला व्यक्ति वयस्क है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है ।यदि वह 18 साल से कम उम्र का है या कहे तो कोई बच्चा इसमें निवेश करना चाहता है तब उसके गार्जियन के रूप में या तो कहे उसके नॉमिनी के रूप में उसके माता पिता अपना नाम आवेदक के रूप में फिलअप करेंगे। बाद में जब वह बच्चा बड़ा हो जाएगा तब वह अपने नाम इस सेविंग सर्टिफिकेट को ट्रांसफर करवा सकता है।
(e) अब बात आती है कि इसमें आप किसको नोमिनी बनाना चाहते हैं अर्थात यदि किसी दुर्घटना या किसी बीमारी से आप की मृत्यु हो जाती है। उसके बाद उसकी धनराशि किसको मिलनी चाहिए। आपको उसका नाम अंकित करना करना रहता है। जिसे हम नोमिनी कहते हैं। नॉमिनी का नाम अंकित करने के बाद national सेविंग सर्टिफिकेट नियम 1982 को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। पढ़ने के बाद आपको उसके बॉक्स में टिक करना है सही का ।और फिर आपको सिग्नेचर करना है। सिग्नेचर करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ पैन कार्ड का जेरोक्स कॉपी और साथ ही साथ आधार कार्ड का जेरोक्स कॉपी और राशन कार्ड का जेरोक्स कॉपी के साथ national सेविंग सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अटैच करके पोस्ट ऑफिस में जमा कर दीजिए।
(2) national सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट करने की ऑफलाइन प्रोसेस क्या है ?
National सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट करने की ऑफलाइन प्रोसेस यह है कि इसमें आपको नियर बाई पोस्ट ऑफिस जाना है। पोस्ट ऑफिस में आपको जाकर national सेविंग सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको उपयुक्त बताई गई जानकारी को भरना होगा जैसे नाम और साथ ही साथ नॉमिनी का नाम और आवेदक का नाम और अमाउंट और साथ ही साथ अमाउंट को कैसे पे करेंगे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट को अटैच करना रहेगा।
FAQs national savings certificate
Q:- national सेविंग सर्टिफिकेट क्या है?
Ans:- National सेविंग सर्टिफिकेट एक प्रकार का स्माल इन्वेस्टमेंट स्कीम है
Q:- National सेविंग सर्टिफिकेट का परपज क्या है
Ans:- National सेविंग सर्टिफिकेट क्या प्रक्रिया है कि saving करने की habits को बढ़ावा देना
Q:- National सेविंग सर्टिफिकेट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कितना है
Ans:- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट है 6.8%
Q:- National सेविंग सर्टिफिकेट में मिनिमम कितना अमाउंट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
Ans:- National सेविंग सर्टिफिकेट में मिनिमम ₹1000 का अमाउंट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
Q:- National सेविंग सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी पीरियड क्या है
Ans:- National सेविंग सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी पीरियड है 5 वर्ष

हेलो दोस्तों ! मैं विपिन जैसवार हूं, मैं टेक्नोलॉजी उत्साही, कंटेंट क्रियेटर और भावुक ब्लॉगर हूं और वर्तमान में बीसीए Bachelor of Computer Application (BCA>MCA) at MGKVP (Varanasi) का अध्ययन कर रहा हूं और 9 साल की विशेषज्ञता के साथ गुणवत्तापूर्ण कंटेंट बनाने का शौक रखता हूं जो दर्शकों को पसंद आए। ज्ञान की शक्ति की खोज में मेरी यात्रा में मेरे साथ आएं, उपयोगी अंतर्दृष्टि के लिए मेरा अनुसरण करें! Thank You.