भारत में Top 10 माइलेज वाली कारें

Last updated on July 5th, 2024 at 04:18 am

Top 10 mileage car in India : भारत में Top 10 माइलेज वाली  कारें दोस्तों,  हमारे देश मे कार के दीवाने तो सभी है यही कारण है कि बड़ी बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स के कार मार्केट में ला रही है लेकिन कार लेने से पहले सबसे पहली बात जो हमें ध्यान देनी होती है वो है कौन सी कार कितना माइलेज देती है ? इसी के आधार पर हम यह तय कर पाते है कि आखिर कौन सी कार खरीदना हमारे लिए फायदे का सौदा रहेगा।

अगर आप भी अपने लिए एक कार लेने की प्लांनिग कर रहे है लेकिन माइलेज को लेकर किसी कंफ्यूजन में है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नही है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको  भारत में Top 10 माइलेज वाली कारें कौन कौन सी है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आपको भारत में टॉप 10 माइलेज वाली कारों की पूरी जानकारी मिल सके।

भारत में Top 10 माइलेज वाली  कारें

वैसे तो भारत में कई नामी गिरामी कंपनियों के कार उपलब्ध है लेकिन Top 10 best mileage cars in India कौन सी है , आइए एक नजर डालते है :-

1.Maruti Suzuki Celerio

Top 10 बेस्ट माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में पहला नाम  मारुति सुजुकी सेलेरियो का है जो ग्राहकों की पहली पसंद है। जिसकी शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये है। यह 5 सीटर कार आपको 26.68 km / लीटर का बेस्ट माइलेज प्रदान करती है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1 – liter petrol Engine

5 – Speed AMT

26.68 km / liter

2

Petrol

Hatchback

5M

 

aruti Suzuki S – Press 

2.Maruti Suzuki S – Presso

इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी एस प्रेसो कार का है जो आपको 25.30 km / लीटर का माइलेज देता है। अगर आप बेस्ट माइलेज देने वाली कार की तलाश में है तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1 – liter petrol Engine

5 – Speed AMT

25.30 km / liter

2

Petrol

Hatchback

5

3.Maruti Suzuki Wagon – R

मारुती सुजुकी वैगन आर भी टॉप माइलेज देने वाली कारों में से एक है । इस 5 सीटर कार में आपको बहुत ही अच्छा स्पेस मिल जाता है जो कि आपकी यात्रा को काफी कंफर्टेबल बनाता है।  Maruti Suzuki Wagon – R में आपको 1197cc K12N इंजन मिलता है ।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1.2 – liter petrol Engine

5 – Speed AMT

25.19 km / liter

2

Petrol

Hatchback

5

4.Maruti Suzuki Dzire

अगर आप सबसे अच्छा माइलेज देने वाली कार के साथ ही साथ लुक और फीचर्स का भी ध्यान रखना चाहते है तो मारुति सुजुकी डिजायर आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा जो कि आपको आकर्षक लुक के साथ ही साथ 22.61 km / लीटर का माइलेज देता है।    

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1 .2 – liter petrol Engine

5  – Speed manual  

AMT

22.61 km / liter

2

Petrol

Compact

Sedan

5

5.Kia Sonet 

Best Mileage Cars in India की लिस्ट में अगला नाम किया सॉनेट का है जिसकी कीमत की शुरुआत 7.79 लाख से लेकर 14.89 लाख तक होती है। यह आपको 24.1 km / लीटर का माइलेज देती है जिसमें 5 लोग आसानी से बैठकर अपने सफर का लुफ्त उठा सकते है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1.5 – liter Diesel Engine

6 – Speed iMT

24.1 km / liter

Upto 6

Diesel 

Compact SUV

5

6.Tata Nexon

टॉप 10 माइलेज देने वाली कारों में से एक Tata Nexon भी है। इस 5 सीटर कार की कीमत 8.10 लाख – 15.50 लाख रुपयों से शुरू होती है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 44 लीटर है जो कि गांव और शहर दोनों तरह के सड़कों के लिए परफेक्ट रहता है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1.5 – liter turbo Diesel Engine

6 – Speed mannual and 6 – Speed AMT

23.22 – 24.07 km / liter 

2

Diesel 

Compact SUV

5

7.Tata Altroz

बेस्ट माइलेज देने वाली कारों में से एक टाटा अल्टरोज़ भी है जो कि आपको 23.60 km / liter का माइलेज देती है।  यह बेहतरीन कार आपको डीजल वैरिएंट में उपलब्ध मिल जाती है। इसके साथ ही इस डीज़ल इंजन कार में आपको मिलता है 88.77 bhp @ 4000 RPM  का maximum power और 200 nm का torque @ 1250 – 3000 RPM।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1.5 – liter Diesel Engine

5 – Speed Mannual gear box

23.60 km / liter

2

Diesel 

Hatchbacks 

5

8.Maruti Suzuki Celerio CNG

आपको बता दें कि नामी गिरामी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने नई सेलेरियो सीएनजी लांच की है जो आपको 35.60 Km / KG का बेस्ट माइलेज देती है। इस बेहतरीन CNG Car के  फ्यूल टैंक की कैपेसिटी  60 लीटर की है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1– liter Petrol Engine with CNG Kit 

5 – Speed Manual gear box

35.60 km / KG

2

Petrol & CNG  

Hatchback 

5

  1. Maruti Suzuki Wagon – R CNG

भारत में top 10 माइलेज वाली कारों की लिस्ट में अगली है मारुति सुजुकी वैगन – आर सीएनजी , जिसे भारत में काफी ज्यादा खरीदा जाता है।  इस कार का लुक काफी शानदार है जिसमे आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है।  इस 5 सीटर कार में आपको 1197cc का इंजन मिल जाता है। भारत में  इस कार की कीमत 6.13 लाख रूपये ( एक्स शोरूम ) से शुरू होती है।

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

1 – liter Petrol Engine

5 – Speed Manual gearbox 

34.05 km / KG

Petrol & CNG 

Hatchback

5

10. Maruti Suzuki Alto

अगर आप भी बेहतरीन माइलेज देने वाली कार खरीदना चाहते है तो मारुति सुजुकी आल्टो के बारे में सोचा जा सकता है। इस कार में आपको 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही  5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स उपलब्ध मिल जाता है। इस कार के लाजवाब फीचर्स के कारण यह भारत में अधिकतम बिक्री होने वाले कारों में से एक है। 

इंजन

ट्रांसमिशन

माइलेज

एयर बैग्स

फ्यूल टाइप

बॉडी टाइप

सीटिंग कैपेसिटी

800cc  Petrol Engine with CNG Kit & 1 liter Petrol Engine with CNG kit 

5 – Speed Manual gearbox 

31.59 km / KG (800) & 33.85 km / KG ( K10)

Petrol & CNG 

Hatchback

5

Conclusion

तो ये है भारत में Top 10 माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट  । उम्मीद करते है कि हमारा ये आज का लेख आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगा । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top