12वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प

Last updated on July 5th, 2024 at 04:14 am

Top 10 Career Options in India After 12th Pass : 12वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प

दोस्तों, हमारे देश में छात्रों के बीच अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि 12 वीं के बाद किस क्षेत्र में पढ़ाई करना सही रहेगा , जिसमें आगे चलकर आपका करियर बन सके और इसी चक्कर में कई लोग आगे चलकर करियर में मिलने वाली सफलताओं से वंचित रह जाते है।

अगर आपने भी 12 वीं कक्षा पास कर ली है और अब यह जानना चाहते है कि 12 वीं के बाद टॉप 10 करियर विकल्प क्या क्या है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आगे हम आपको बताएंगे कि 12वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प कौन कौन से है ?

12वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प

वैसे तो भारत में 12 वीं के बाद कई करियर विकल्प मौजूद है जिस क्षेत्र में आप आगे पढ़ाई करके एक उज्जवल भविष्य बना सकते है तो चलिए एक नजर डालते है  12वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प पर :

1.Bachelor Of Science ( B. Sc )  

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, अगर आपने 12 वीं की परीक्षा साइंस लेकर पास की ही तो आपके लिए बीएससी एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प रहेगा। आप भौतिक , रसायन विज्ञान,  गणित , जीव विज्ञान या फिर कंप्यूटर विज्ञान जैसे क्षेत्रों में बैचलर ऑफ साइंस का ऑप्शन चुन सकते है। भारत में कई ऐसे टॉप के कॉलेज मौजूद है , जहां से आप इन क्षेत्र में कई अन्य डिग्रियां प्राप्त कर सकते है और फिर आपके सामने एक से बढ़कर एक करियर के ऑप्शन खुल जाते है जिनमें से कुछ के बारे में चलिये जानते है।

डिग्री

करियर

Ms / MSc )

साइंटिस्ट, फील्ड अफसर, रिसर्चर / अकाउंटेंट, बायोकेमिस्ट, केमिकल एनालिस्ट आदि

MCA

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि

MIM

एमआईएस डायरेक्टर, चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर, चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर आदि।

Master of business administration

Business एनालिस्ट, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर आदि

2.Bachelor of Commerce

अगर आप फाइनैंस के क्षेत्र में काफी रूचि रखते है तो बेचलौर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई करके आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना उज्ज्वल करियर बना सकते है। अगर आप बीकॉम का चुनाव करते है तो आपको finance, एकाउंटिंग,  और बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का ऑप्शन मिल जाता है।  

डिग्री

कोर्सेज

करियर

B.Com

MBA, M.com, CA, CS, CFA , BAT

CA, Banker, CFA, Tax Consultant, B.Ed  etc.

3.Bechalour Of Arts

भारत में 12वीं के बाद करियर विकल्पों में से एक बीए भी है। इस क्षेत्र में आप कई अलग अलग कोर्सेस करके भी शिक्षा, पत्रकारिता या मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में एक अच्छा करियर बना सकते है।

 

डिग्री

कोर्सेस

करियर

BA

B. Ed, MA,MEd, LLB, M.sc

B.Ed,मार्केटिंग, एडमिन , मीडिया एंड जर्नलिज्म

4.Hotel Management

अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास की है और अब अपने करियर क्षेत्र का चुनाव करना चाहते है तो होटल मैनजेमेंट भी आपको आगे चलकर कई बेहतरीन करियर के विकल्प देता है यही कारण है कि लोग हॉटेल मैनेजमेंट में काफी दिलचस्पी भी लेते है और भारत में इससे सम्बंधित कई करियर विकल्प भी मौजूद है।

डिग्री

कोर्सेस

करियर

हॉटेल मैनजेमेंट

Diploma in hotel management,  Diploma in food production, BHM

हॉटेल मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजरटूरिज्म मैनेजर 

5.Web Designing & Development

वर्तमान समय में वेब डिजाइनिंग का कोर्स भी काफी डिमांड में है जिसका काऱण है इस क्षेत्र से जुड़े कई बेहतरीन करियर विकल्प । अगर आप भी इस क्षेत्र में नाम और पैसा कमाना चाहते है  तो भारत में web designing से जुड़े कई कोर्सेस उपलब्ध है जो आपको कई तरह के करियर ऑप्शन भी देता है।

डिग्री

कोर्सस

करियर

Web Designing & Development

Multimedia और Web design ( B.Sc )  , वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा आदि

वेब डेवलोपेर, यूआई डिजाइनर, यूएक्स डिजाइनर, मोशन डिजानर

6.Fashion Designing

अगर आप फैशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो 12 th के बाद फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कई तरह के कोर्स करके अपना करियर इस क्षेत्र में बना सकते है। 

 

डिग्री

कोर्सेस

करियर

Fashion Designing

B.Des, B.F.Tech,MFM, M.F.Tech

फैशन डिजाइनर, टेक्निकल डिजाइनर, फैशन मार्केटर

7.Animation & Multimedia

12 वीं के बाद भारत में टॉप 10 करियर विकल्पों में से एक एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया भी है । इस क्षेत्र में भी आपको अपना करियर बनाने के लिए कई बेहतरीन विकल्प मिल जाता है।

डिग्री

करियर

Animation & Multimedia

गेमिंग इंडस्ट्री, फ़िल्म इंडस्ट्री, फोटोग्राफी, फैशन इंडस्ट्री

8.Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग का नाम तो आपने भी जरूर सुना होगा , आजकल कई छात्र इसी क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है। 12 th के बाद डिजिटल मार्केटिंग में आप भी अपना करियर बना सकते है । इस क्षेत्र से जुड़े कई ऐसे कोर्सेस है जो आपको आगे चलकर कई बेहतरीन करियर के ऑप्शन देता है।

डिग्री

करियर

डिजिटल मार्केटिंग

मार्केटिंग मैनेजर, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलोपेर, सर्च इंजन मार्केटर 

9.Graphic Designing

12 वीं के बाद आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करके भारत में एक उज्ज्वल करियर बना सकते है। इस क्षेत्र में आपको सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ही साथ बैचलर और पीएचडी कोर्स तक के विकल्प मिल जाते है जिसके बाद आप कई अलग अलग तरह के जॉब्स कर सकते है और अच्छी इनकम भी प्राप्त कर सकते है।

डिग्री

करियर

ग्राफ़िक डिजाइनिंग

आर्ट डायरेक्टर , एनिमेटर, यूआई डिजानर, कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट

10.Bachelor of Mass Media

अगर आप 12th पास कर चुके है तो बैचलर ऑफ मास मीडिया के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है। भारत में कई ऐसे संस्थान है, जहां से आप इस कोर्स को करके डिग्री प्राप्त कर सकते है और आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना फ्यूचर बना सकते है। मास मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर आप किसी भी न्यूज़ चैनल या जर्नलिज्म के क्षेत्र में एक बेहतर करियर बना सकते है।

डिग्री

कोर्सेस

करियर

Bachelor of Mass Media

Bachelor in Journalism, B.Sc in Journalism, Bachelor in Media Science , Diploma in Journalism  

जर्नलिस्ट, न्यूज़ एंकर, कॉलमनिस्ट, डायरेक्टर

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप तक 12 वीं पास के बाद भारत में शीर्ष 10 करियर विकल्प की जानकारियां देने की कोशिश की है । उम्मीद करते है कि आपके लिए हमारा यह लेख फायदेमंद साबित होगा।

Leave a Comment