Top 10 Mutual funds

Top 10 Mutual फंड

Last updated on September 16th, 2024 at 02:50 am

यदि आप अपनी पूंजी को बिना किसी मेहनत के डबल या फिर इससे ज्यादा करना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड का निवेश आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। आप किसी भी कंपनी या बैंक के द्वारा चलाए जा रहे म्युचुअल फंड में अपने रुपए निवेश करके इसे तेजी से बढ़ा सकते हैं। कई लोगों को जानकारी नहीं होती कि म्यूचुअल फंड क्या होता है। दरअसल इसमें कोई भी बैंक या कंपनी कुछ खास कैटेगिरी के शेयरों को चुनकर रिसर्च के आधार पर उन पर निवेश करती है। जैसे-जैसे बाज़ार में शेयरों की कीमत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके द्वारा म्युचुअल फंड में लगाई गई पूँजी भी बढती जाती है। आई आपको बताते हैं कि इस समय बाजार में टॉप 10 म्युचुअल फंड कौन से हैं जो सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं।

  • ICICI Pru Commodities Fund
  • Bandhan Emerging Businesses Fund 
  • Tata Small Cap Fund Direct Growth 
  • Bank of India Small Cap  Mutual Fund
  • PGIM Mutual Fund 
  • Nippon India Mutual Fund 
  • Quant Flexi Cap Mutual Fund 
  • ICICI Prudential Mutual Fund 
  • Quant  Small Cap Mutual Fund
  • ICICI Prudential Mutual Fund 
  • Parag Parikh Mutual Fund

ICICI Pru Commodities Fund

म्युचुअल फंड में हाई रिटर्न देने की बात की जाए तो आईसीआईसीआई प्रु का नाम सबसे आगे दिखाई देता है। इसमें कमोडिटी फंड का एक्सपेंस अनुपात लगभग 1.03 फीसदी है, जिस वजह से यह अपनी कैटेगरी में निवेशकों को अच्छा रिटर्न जनरेट करके देता है। इसका 3 वर्षीय सीएजीआर करीब 57 फीसदी है। वहीं इसकी वार्षिक औसत रोलिंग रिटर्न की बात करें तो यह करीब 62 फ़ीसदी है। यदि इसमें कम से कम निवेश की बात करें तो आपको लमसम ₹5000 की राशि इसमें निवेश करनी होगी।

नाम  ICICI Pru Commodities Fund
कैटेगिरी विषयगत निति
AUM  844 करोड़
सीएजीआर 3Y 57.7%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 62.28%

Bandhan Emerging Businesses Fund:

Bandhan Emerging Businesses Fund भी हाई रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड में शुमार है। इसके एसेट की कीमत के बारे में बात करें तो यह 1422.53 करोड़ है। इसका एक्सपेंस अनुपात करीब 0.70 फीसदी है। वहीँ Bandhan Emerging Businesses Fund का पीई अनुपात लगभग 35 है। इसका औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न देखा जाए तो यह करीब 41 फीसदी है। इसमें आप न्यूनतम ₹1000 की राशि से इन्वेस्टमेंट प्रारंभ कर सकते हैं।

नाम  Bandhan Emerging Businesses Fund
कैटेगिरी स्माल कैप फंड
AUM  1422 करोड़
सीएजीआर 3Y 34.14%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 41.65%

Tata Small Cap Fund Direct Growth:

Tata Small Cap Fund Direct Growth: यदि आपको शेयर बाजार में टाटा के शेयर पर ज्यादा भरोसा है तो आप इसके म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। यह एक प्रकार का स्मॉल कैप डायरेक्ट इक्विटी फंड है, जो कि आपको हाई रिटर्न देता है। इसके मैनेजमेंट के कुल एसेट की वैल्यू 3301 करोड रुपए है। टाटा म्युचुअल फंड के अंतर्गत अधिकतर निवेश इंडस्ट्रियल सेक्टर में किया जाता है। फंड का करीब 33 फीसदी इंडस्ट्रियल सेक्टर में ही लगाया जाता है। 3 वर्षीय सीएजीआर की बात करें तो यह लगभग 50 फीसदी है, वही औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न करीब 47 फ़ीसदी है।

नाम  Tata Small Cap Fund Direct Growth
कैटेगिरी स्माल कैप फंड
AUM  3301 करोड़
सीएजीआर 3Y 50.43 %
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 47.04%

Bank of India Small Cap  Mutual Fund

यह फंड भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस म्युचुअल फंड में अधिकतर निवेश स्मॉल कैपिटल कैटेगरी में किया जाता है। इसमें कुल एसेट की वैल्यू 411.72 करोड रुपए है। अन्य म्युचुअल फंड की तुलना में इस फंड ने काफी अच्छे रिटर्न निवेशकों को दिए हैं। आप इस म्युचुअल फंड में ₹5000 की न्यूनतम राशि के साथ निवेश प्रारंभ कर सकते हैं। इसमें 3 वर्षीय सीएजीआर करीब 42 फीसदी का है, वही औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न लगभग 43 फीसदी का दिया जाता है।

नाम  Bank of India Small Cap  Mutual Fund
कैटेगिरी स्माल कैप फंड
AUM  411 करोड़
सीएजीआर 3Y 42.58%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 43.93%

PGIM Mutual Fund:

यह एक मिड कैप कैटिगिरी का म्युचुअल फंड है, जो पूंजी को मिडकैप के अंतर्गत आने वाले शेयरों में निवेश करता है। इसका कुल एसेट 7708 करोड रुपए के आसपास है। यदि इसके न्यूनतम निवेश की बात करें तो यह ₹5000 रुपए है। 3 वर्षीय सीएजीआर करीब 42 फीसदी और औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न देखें तो यह लगभग 45 फीसदी है।

नाम  PGIM Mutual Fund
कैटेगिरी मिड कैप फंड
AUM  7708 करोड़
सीएजीआर 3Y 42.90%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 45.74%

Nippon India Mutual Fund :

इस स्माल कैप म्युचुअल फंड ने भी निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। हाई रिटर्न देने के मामले में यह भी अन्य म्युचुअल फंड को टक्कर देता हुआ दिखाई देता है। यह 10 वर्षों से भी अधिक समय से अपने ऑपरेशन को संचालित कर रहा है। इसके मैनेजमेंट की कुल वैल्यू 23910 करोड रुपए है। Nippon India Mutual Fund 3 वर्षीय सीएजीआर करीब 35 फीसदी है। वहीं इसके औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न को देखा जाए तो यह लगभग 49 फीसदी है।

नाम  Nippon India Mutual Fund
कैटेगिरी स्माल कैप फंड
AUM  23,910 करोड़
सीएजीआर 3Y 35.7%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 49.8%

Quant Flexi Cap Mutual Fund:

Quant Flexi Cap Mutual Fund भी एक हाई रिटर्न म्युचुअल फंड है। इसके एसेट की कुल वैल्यू 1044 करोड रुपए है। Quant Flexi Cap Mutual Fund का पीई अनुपात 31 है। 3 सालों का सीएजीआर करीब 47 प्रतिशत और इसकी औसत सालाना रोलिंग रिटर्न लगभग 41.60 फीसदी है।

नाम  Quant Flexi Cap Mutual Fund
कैटेगिरी फ्लेक्सी कैप फंड
AUM  1044 करोड़
सीएजीआर 3Y 47.64%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 41.60%

Quant  Small Cap Mutual Fund :

Quant Small Cap Mutual Fund भी निवेशकों को हाई रिटर्न देने के मामले में पीछे नहीं है। इसके एसेट की वैल्यू 1044 करोड़ रुपए है। इस म्युचुअल फंड का पीई अनुपात 31 फीसदी है। वही 3 वर्षीय सीएजीआर करीब 66 फीसदी है। अब तक इस म्यूच्यूअल फंड ने निवेशकों को वार्षिक रिटर्न काफी शानदार दिया है। इसका औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न लगभग 61 फीसदी का है।

नाम  क्वांट स्माल कैप फंड
कैटेगिरी स्माल कैप फंड
AUM  3134 करोड़
सीएजीआर 3Y 66.55%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 61.79%

ICICI Prudential Mutual Fund :

आईसीआईसीआई के इस खास म्युचुअल फंड की बात करें तो यह सिर्फ टेक्नोलॉजी से संबंधित कंपनियों में आपका फंड को निवेश करता है। इस म्युचुअल फंड का एक्सपेंस अनुपात 0.98 प्रतिशत है। इसके एसेट की कुल वैल्यू 8993 करोड रुपए है। 3 वर्षीय सीएजीआर पर नजर डालें तो यह लगभग 43 फीसदी है। वहीं इसका वार्षिक रोलिंग रिटर्न करीब 44 फीसदी है। कम से कम आप ₹5000 इस म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

नाम  ICICI Prudential Mutual Fund
कैटेगिरी सेक्टोरल फंड टेक्नोलोगी
AUM  8993 करोड़
सीएजीआर 3Y 43.78 %
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 44.03%

Parag Parikh Mutual Fund :

टॉप 10 म्युचुअल फंड की लिस्ट में Parag Parikh Mutual Fund का नाम भी शुमार है। इसके टोटल ऐसेट की बात करें तो यह 13186.70 करोड रुपए है। इसका 3 वर्षीय सीएजीआर लगभग 33 फ़ीसदी का है। वही इसने निवेशकों को वार्षिक रिटर्न भी शानदार दिया है। पराग पारीख फ्लेक्सी के फंड डायरेक्ट ग्रोथ म्युचुअल फंड का औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न करीब 33 फ़ीसदी का है। निवेशक ₹5000 की न्यूनतम राशि के साथ इस फंड में निवेश कर सकते हैं।

नाम  Parag Parikh Mutual Fund
कैटेगिरी फ्लेक्सी कैप फंड
AUM  13186.70 करोड़
सीएजीआर 3Y 33.71%
3Y औसत वार्षिक रोलिंग रिटर्न 33.75%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top