Top 10 sabse jyada return Dene Wale Share

Top 10 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

Last updated on September 16th, 2024 at 02:47 am

Top 10 Share High Returns in India All Time: शेयर बाजार के इतिहास में कई सारे स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों के रुपयों को 1000 गुना से भी कहीं गुना ज्यादा कर दिया। 1980 से लेकर अब तक बाजार में कई सारे ऐसे शेयर रहे हैं जिसमें रुपया इन्वेस्ट कर लोग मालामाल बन गए। हमारे द्वारा ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होंने अब तक निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में हमने टॉप 10 स्टॉक को शामिल किया है। आइये शेयर बाजार के टॉप 10 रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में आपको बताते हैं।

Which Share Give Best Return in India | Top 10 List

  • Reliance Industries
  • MRF Ltd
  • Titan LTD
  • Adani Green Energy Ltd
  • Page Industries Ltd
  • Bajaj Finance Ltd
  • HDFC Bank Ltd
  • Britannia Industries Ltd
  • Sun Pharmaceutical Industries Ltd
  • Infosys Ltd

Reliance Industries Ltd :

सबसे ज्यादा सबसे अधिक रिटर्न देने वाली लिस्ट में सबसे पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का है। यह कंपनी कई अलग-अलग तरह के कारोबार करती है। 5 जुलाई 2002 को शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मात्र ₹53 की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। आज बाज़ार में यह प्रति शेयर ₹2587 रुपए के भाव में बिक रहा है। अब तक यह स्टॉक निवेशकों को 4780 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है। 

Company Name Reliance Industries Ltd
Owner Mukesh Ambani
Market Capital 17.49LCr
P/E ratio 25.56

MRF :

मद्रास रबर फैक्ट्री (एमआरएफ) कंपनी भी काफी चर्चित कंपनी है। शेयर बाजार में इस कंपनी का शेयर सबसे महंगा है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत ₹129300 है। 8 जनवरी 1999 को यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, उस समय इसकी कीमत ₹1900 के आसपास थी। अब तक यह इस शेयर में ₹127,399 की वृद्धि हुई है। निवेशकों को यह 6,704 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

Company Name MRF Ltd
Owner K. M. Mammen Mappillai
Market Capital 54.84TCr
P/E ratio 32.43

Titan LTD :

टाटा की कंपनी टाइटन ने भी झमाझम रुपया निवेशकों पर बरसाया। 1 जनवरी 1999 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 4.27 रुपए थी, जो कि आज ₹3685 रुपए पर पहुंच गई है। जब से टाइटन ने अपने शेयर बाजार के सफर की शुरुआत की है तब से इसमें 86,220 फीसदी का उछाल आ चुका है।

Company Name Titan LTD
Owner The Tata Group
Market Capital 3.26LCr
P/E ratio 99.09

Adani Green Energy Ltd :

अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने भी निवेशकों को मालामाल किया है। 22 जून 2018 में यह शेयर 29.45 की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। साल 2023 के अंत तक इस शेर की कीमत 1603 पहुंच गई। अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 5343 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। यदि इसके हाई लेवल को देखें तो यह वर्ष 2022 में 2874 रुपए की कीमत पर पहुँच गया था।

Company Name Adani Green Energy Ltd
Owner Adani Group
Market Capital 2.53LCr
P/E ratio 203.19

Page Industries Ltd :

भारत की पेज इंडस्ट्री लिमिटेड भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुकी है। इस समय प्रति शेयर कीमत 38600 है। 16 मार्च 2007 में यह शेयर 271 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। साल 2023 तक यह निवेशकों को 14101 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। यह स्टॉक भी निवेशकों के लिए किसी लॉट्री से कम नहीं रहा।

Company Name Page Industries Ltd
Owner Sunder Genomal
Market Capital 42.96TCr
P/E ratio 84.30

Bajaj Finance Ltd :

बजाज फाइनेंस कंपनी भी शेयरधारकों की छप्परफाड़ कमाई करवा चुकी है। वर्ष 2002 में 5.75 रुपए की कीमत के साथ इसका स्टॉक, शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। अब तक यह निवेशकों को 170117 फीसदी का बम्पर रिटर्न दे चुका है। यानी पिछले 21 सालों में इस शेर की कीमत 7309 रुपए बढ़ गई है। इस शेयर ने भी लोगों को काफी मालामाल बनाया है।

Company Name Bajaj Finance Ltd
Owner Sanjiv Bajaj
Market Capital 4.52LCr
P/E ratio 33.86

HDFC Bank Ltd :

बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा रिटर्न यदि किसी स्टॉक ने दिया है तो वह एचडीएफसी बैंक लिमिटेड है। 1999 में यह 5.52 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। आज इस शेयर की कीमत 1708 रुपए के आसपास है। अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 30853 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। 

Company Name HDFC Bank Ltd
Owner CEO- Sashidhar Jagdishan
Market Capital 12.98LCr
P/E ratio 19.14

Britannia Industries Ltd :

इस फेहरिस्त में अगला नाम ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। यह शेयर अब तक निवेशकों को 9071 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है। जब से यह स्टॉक, शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है तब से अब तक 5282 रुपए की बढ़ोतरी इसमें हो चुकी है। 1999 को यह शेयर 58.23 की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। इस समय इस शेयर की कीमत 5340 के आसपास है।

Company Name Britannia Industries Ltd
Owner CEO- Rajneet Singh Kohli
Market Capital 1.29LCr
P/E ratio 50.71

Sun Pharmaceutical Industries Ltd :

सन फार्मा इंडस्ट्री भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे है। यह कंपनी अब तक 55408 फ़ीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुकी है। 1999 में यह शेयर 2.27 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था। आज इसकी कीमत 1260 रुपए के आसपास है। इस शेयर ने भी निवेशकों को मालामाल बनाया है।

Company Name Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Owner Dilip Shanghvi
Market Capital 3.02LCr
P/E ratio 35.3

Infosys Ltd :

आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर भी लिस्ट होने के बाद से लगातार तेजी पकड़े हुए हैं। शेयर ने अब तक 13201 फीसदी तक का बंपर रिटर्न निवेशकों को दिया है। यह शेयर 11.99 की कीमत के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। इस समय शेयर की कीमत 1542 है। साल 2022 में इनफ़ोसिस का शेयर 1876 रुपए के हाई लेवल पर भी जा चुका है।

Company Name Infosys Ltd
Owner Narayana Murthy
Market Capital 6.38LCr
P/E ratio 25.80

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top