Last updated on April 21st, 2024 at 12:03 am
Atal Pension Yojana (APY) : 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के असंगठित कर्मचारियों के लिए एक नए पेंशन योजना की शुरुआत की थी । यह योजना असंगठित कर्मचारियों के लिए एक वरदान साबित हुई है। इस पेंशन योजना का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर शुरू की गई थी जिसे हम आज अटल पेंशन योजना के नाम से जानते है । इस योजना के अंतर्गत असंगठित कर्मचारियों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने का प्रावधान है । अगर आप भी किसी असंगठित क्षेत्र ( Unorganized sector ) के कर्मचारी है तो आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है । आज हम आपको बताएंगे की अटल पेंशन योजना क्या है और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको इसका लाभ उठाने में पूरी तरह से मदद करेगी ।
अटल पेंशन योजना क्या है (What is Atal Pension Yojana)
9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोलकाता में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत भारत के वो सभी असंगठित कर्मचारियों जिन्होंने 40 साल से कम उम्र में इस योजना की सदस्यता ली है उन्हें 60 साल की उम्र के बाद मासिक 5000 रुपये तक का पेंशन देने का प्रावधान है । इस योजना में सरकार हर वर्ष आपके अनुदान का 50% या 1000 रुपए जो भी कम हो उतनी राशी आपके खाते में जमा करती है ।
आपको बता दे कि इस योजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2010 – 2011 में की गई थी । उस समय इस योजना को स्वावलंबन योजना का नाम दिया गया था । स्वावलंबन योजना के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा असंगठित कर्मचारियों के एनपीएस खाते में अधिक्तम वार्षिक 1000 रुपये तक ही जमा करने का प्रावधान था। साल 2015 में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस योजना में बहुत बड़ा बदलाव किया गया जिसके अनुसार 60 वर्ष की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रति माह 5000 रुपये तक पेंशन दिया जाएगा ।
अटल पेंशन योजना के क्या लाभ है ( What are the benefits of Atal Pension Yojana )
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको निम्नलिखित लाभ मिलते है –
- आप अपने पेंशन की राशि खुद से चुन सकते है जिसकी सीमा 1000 – 5000 रुपये तक की है । आप जो भी राशि चुनेगे आपको उतना ही पेंशन 60 साल की उम्र के बाद आजीवन मिलता रहेगा।
- पेंशनधारक के मृत्योपरांत उनके पत्नी / पति को आजीवन, समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
- अगर किसी कारण पति और पत्नी दोनों की मृत्यू 60 साल के उम्र के बाद हो जाती है तो उनके द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी ( नॉमिनी ) को एक निश्चित राशि सरकार के द्वारा दी जाती है । ये राशी 1,70,000/- से 8,50,000/- रुपए तक की होती है ।
अब आप ये सोच रहे होंगें कि इस योजना का लाभ कैसे उठाये तो चिंता न करे हम आगे आपको बताएंगे कि आप अटल पेंशन योजना का हिस्सा किस प्रकार बन सकते है ।
अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी शर्ते / नियम ( Require Terms & condition for APY)
सरकार के द्वारा किसी भी योजना की कुछ शर्तें अथवा नियम होते है, उसी प्रकार अटल पेंशन योजना की भी कुछ शर्तें / नियम है तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इनके नियम और शर्तों को पहले जान ले –
- सबसे पहले आपको बता दे कि यह योजना सिर्फ असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए है । सरकारी कर्मचारी / निजी क्षेत्र के कर्मचारी जिनके पेंशन की सुविधा उपलब्ध हो ऐसे कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है । इस योजना में छोटे व्यपारी , मजदूर जिनको पेंशन की सुविधा नहीं है आदि आते है । इसकी पूरी लिस्ट आपको एपीवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ।
- लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए ।
- भारत के किसी भी बैंक में उनके खाते होने चाहिए ।
अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to do online registration for Atal Pension Yojana)
आज के समय में हम डिजिटल इंडिया के तरफ कदम बढ़ा रहे है । आज लगभग सभी घरों में स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है । इन सबको नज़र रखते हुए भारत सरकार ने अपनी सभी योजनाओं को ऑनलाइन भी कर दिया है । इसी तरह अटल पेंशन योजना भी ऑनलाइन उपलब्ध है और आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / टैबलेट / मोबाइल फ़ोन से इस योजना का हिस्सा बन सकते है । आप हमारे दिए हुए निर्देशो को ध्यान से पढ़े और उसकी मदद से इस योजना का लाभ उठाएं –
- सबसे पहले आप सरकार के द्वारा जारी वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in पर जाए ।
- इस वेबसाइट के ऊपर में आपको ओपन योर एनपीएस एकाउंट / ऑनलाइन कॉन्ट्रिब्यूशन का विकल्प मिलेगा । आप इस विकल्प को चुन लें ।
- इसके अलगे भाग में आपको अटल पेंशन योजना के विकल्प को चुनना है ।
- इसके बाद आपको जो पेज मिलता है वहाँ आपको एपीवाइ रजिस्ट्रेशन (APY Registration ) के विक्लप को चुनना होता है ।
- अगले भाग में आपके सामने पहली श्रेणी में न्यू रजिस्ट्रेशन ( New registration ) मिलता है वहाँ सबसे पहले आपको अपने बैंक के नाम का चुनाव करना है । उसके नीचे अपने बैंक खाते का नंबर (Account Number ) दर्ज करना है । इसके बाद आपसे पूछा जाता है कि आप अपनी केवाईसी (KYC) कैसे पूरी करेंगे । आपके सामने तीन विकल्प रहेंगे–
क ) ऑफलाइन केवाईसी ( Offline KYC ) , इस विकल्प में आप अपने कागजात को फ़ोटो कॉपी के तौर पर अपलोड कर सकते है उसकी सत्यता के लिए ।
ख ) दूसरा विकल्प आधार का है । अगर आप आधार कार्ड से अपने केवाईसी को पूरा करना चाहते है तो इस विकल्प को चुने ।
ग ) तीसरा विकल्प आपको वर्चुअल आईडी का है । ये 16 अंको की संख्या होती है । अगर आपके पास पहले से आपकी वर्चुअल आईडी है तो इस विकल्प को चुने । आप चाहे तो नीचे आपको वर्चुअल आईडी बनाने का विक्लप भी मिलता है। वहाँ से भी आप अपनी वर्चुअल आईडी निकाल सकते हैं ।
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है । ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर देना होता है । इसको पूरा करने के बाद अपने आधार कार्ड के अंतिम के चार अंक दर्ज करें ।
आगर अपने अपने केवाईसी की सत्यता के लिए ऑफलाइन का विकल्प चुना है तो आपको अपने आधार कार्ड की एक्सटीएमल (XTML) कॉपी को वहाँ दिए हुए विकल्प में डाल दे । अगर आपको कोई परेशानी आती है तो उसके नीचे दिशा निर्देश दिए गए है वहाँ आपको क्लिक हेअर ( Click here ) के विकल्प को चुने । ये आपको आधार कार्ड के सरकारी वेबसाइट पर लेकर जाती है जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर / कैप्चा (Captcha ) दर्ज करना होता है । इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड का निर्माण करना होता है जो आपके आधार पंजीकृत मोबाईल नंबर पर आएगी । उस पासवर्ड को आप वहाँ दर्ज कर दे । इसके बाद आपको एक 4 अंको का अपना खुद का कोड देना है और इस कोड का इस्तेमाल आपको अटल पेंशन योजना के पंजीकरण के पेज में अपना आधार कार्ड की कॉपी जमा करने के बाद देना होता है । इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप डाऊनलोड के विकल्प को चुने । जब आपका आधार कार्ड पूरी तरह से डाऊनलोड हो जाये तो आप वापस अटल पेंशन योजना के पंजीकरण के पेज पर चले जाएं और वहाँ अपने आधार कार्ड की कॉपी को जमा कर दे। उसके बाद आपसे एक कोड पूछा जाएगा ,ये वही कोड है जो आपने आधार कार्ड की वेबसाइट पर बनाया था वहीं कोर्ड आपको वहाँ दर्ज करना है ।उसके बाद आपको नीचे कुछ शब्द दिखेंगे जिन्हें कैप्चा कहते है उसे उसी क्रम में दिए हुए बॉक्स में दर्ज कर दें । ये दर्ज करने के बाद आप जारी रखे ( Continue ) के विकल्प को चुनकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है ।
अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण करने में असुविधा हो रही है या आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ पंजीकृत नहीं है तब भी आप अटल पेंशन योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकते है । आप अपने बैंक में जहाँ आपका बचत खाता है वहाँ से भी अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकरण करा सकते है । इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाकर वहाँ से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होता है । उसे पूरी तरह से भर ले और उसके साथ में जरूरी दस्तावेज के साथ अपने बैंक की शाखा में जमा कर दे ।
अटल पेंशन योजना की क़िस्त कैसे देखे (How to check premium for APY yojana)
अटल पेंशन योजना के तहत आपको हमने बताया है कि 60 साल की उम्र के बाद आपको 1000 से 5000 रुपए मासिक भुगतान किया जाता है जिसके लिए आपको किश्तों में कुछ राशि आपके 60 वर्ष पूरे होने तक अपने पेंशन खाते में जमा करने होते है और कितनी राशि आपको जमा करने से आपको कितना भुगतान मिलेगा ये जानना भी बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । वहाँ पर आपको एपीवाई कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट ( APY contribution chart ) का विकल्प मिलता है । इस तालिका में आप देखते है कि 1000 के पेंशन के लिए आपको कितनी किश्त लगेगी । वैसे ही अलग अलग तालिका में उनकी किश्त दी हुई है । ये किश्त आप हर महीने / 3 महीने / 6 महीने में जैसे भी देना चाहते है उसी तालिका में किश्त की राशी दी हुई है । इस तरह आप अपनी किश्त की राशी का चुनाव कर सकते है । आपके किश्त की राशी आपके उम्र के अनुसार अलग अलग होती है । जैसे कि अगर एक ही समय में दो लोग इस योजना का पंजीकरण कर रहे है जिसमे से एक कि उम्र 25 साल है और दूसरे की उम्र 40 साल की है तो दोनो के किश्त की राशी अलग अलग होगी ।
अटल पेंशन योजना में अपना प्राण नंबर कैसे देखे ( How to check PRAN number in APY yojana )
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को एक कार्ड दिया जाता है जिसे प्राण कार्ड ( PRAN CARD ) के नाम से जानते है । अगर आपके पास प्राण कार्ड नहीं है या उसका नम्बर नहीं है तो आप बड़ी आसानी से इसे पा सकते है । इसके लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाए ये लिंक अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट है https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do
- इस दिए हुए लिंक को आप जैसे ही खोलते है आपके सामने आपके लेनदेन की जानकारी देखने के लिए दो विकल्प आते है । पहला विकल्प आपको प्राण नंबर के द्वारा ( Search with PRAN ) और दूसरा विकल्प है बिना प्राण नंबर के ( Search without PRAN number ) देख सकते है ।
- आपको यहाँ बिना प्राण नंबर वाले विकल्प को चुना है तो आपको अपना पूरा नाम / बैंक खाते का नंबर / जन्म की तारीख दर्ज करनी होगी । इसके बाद आपको नीचे दिए हुए श्रेणी में तीन विकल्प मिलेंगे । आपको पहला विकल्प चुनना है एपीवाई ई प्राण / मास्टर विस्तृत जानकारी ( APY ePRAN / Mastar details view ) । इसके बाद आपके सामने आपके प्राण नंबर के साथ – साथ आपके पेंशन खाते की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है ।
अटल पेंशन योजना के निवेश / निकासी कैसे देखे ( How to check contribution / withdrawal for AYP yojana )
अगर आपने भी अटल पेंशन योजना के तहत निवेश किया है या आपकी पेंशन शुरू हो गयी है और आप इसकी पूरी जानकारी देखना चाहते है तो हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है । सबसे पहले आप अटल पेंशन योजना(AYP yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या इसका मोबाइल एप्प डाऊनलोड कर ले । हमने नीचे आपको एक लिंक भी दिया है जिससे कि आप सीधे स्टेटमेंट के पेज पर चले जायेंगे https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do
- इस दिए हुए लिंक को आप जैसे ही खोलते है आपके सामने आपके लेनदेन की जानकारी देखने के लिए दो विकल्प आते है । पहला विकल्प आपको प्राण नंबर के द्वारा ( Search with PRAN ) और दूसरा विकल्प है बिना प्राण नंबर के ( Search without PRAN number ) देख सकते है ।
- आपने अगर प्राण नंबर के द्वारा का विकल्प चुना है तो आपको अपना प्राण नंबर ( PRAN NUMBER ) / बैंक खाते का नंबर ( Bank account number) को दर्ज करना है उसके बाद आपको जिस भी विवरण को देखना है उसे चुने वहाँ आपको तीन विकल्प दिए हुए है वहाँ आपको दूसरे नंबर पर एपीवाइ / स्वभालम्बन स्टेटमेंट देखे ( APY / SWAVALAMBAN STATEMENT VIEW ) के विकल्प को चुनना होता है । इसके बाद आप अपने पेंशन खाते के लेनदेन की पूरी जानकारी सामने देख सकते है ।
- अगर आपने बिना प्राण नंबर वाले विकल्प को चुना है तो आपको अपना पूरा नाम / बैंक खाते का नंबर / जन्म की तारीख दर्ज करनी होगी । इसके बाद आप नीचे दिए हुए श्रेणी में दूसरे नंबर के विकल्प को चुनकर अपने खाते की लेनदेन की जानकारी आसानी से देख सकते है ।
अटल पेंशन योजना को बंद कैसे करे ( How to close APY )
अटल पेंशन योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है । इसका लाभ आपको अपने वृद्धा अवस्था में आने पर मिलता हैं जब आपके पास आय के स्रोत नहीं होते है । अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तभी इस योजना को आप समय से पहले बंद करे । अटल पेंशन योजना को समय से पहले बंद करने का भी प्रावधान है । इसके लिए आपको योजना बंद करने का फॉर्म अपने बैंक में जमा करना होता है । ये फॉर्म आपको अपने बैंक की शाखा में उपलब्ध होता है या इसे आप एपीवाई की आधिकारिक वेबसाइट के फॉर्म सेक्शन से भी डाऊनलोड करके प्रिंट कर सकते है । आपके समय से पहले अपने जमा पेंशन की राशी निकलने के लिए या उसे बंद करने के लिए इसका कारण भी फॉर्म में लिखना होता है ।
अगर आपके पेंशन योजना बंद करने का कारण लाभार्थी की मृत्यु या कोई गंभीर बीमारी है तो आपको अपने जमा राशी के साथ साथ सरकार के द्वारा दिये हुए अनुदान की राशी भी आपको मिलती है लेकिन इसके अलावा कोई अन्य कारण होने से आपको सरकार के अनुदान की राशी प्राप्त नहीं होगी ।
इस तरह आज हमने आपको अटल पेंशन योजना क्या है , अटल पेंशन योजना के लाभ और इससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया है।
हेलो दोस्तों ! मैं विपिन जैसवार हूं, मैं टेक्नोलॉजी उत्साही, कंटेंट क्रियेटर और भावुक ब्लॉगर हूं और वर्तमान में बीसीए Bachelor of Computer Application (BCA>MCA) at MGKVP (Varanasi) का अध्ययन कर रहा हूं और 9 साल की विशेषज्ञता के साथ गुणवत्तापूर्ण कंटेंट बनाने का शौक रखता हूं जो दर्शकों को पसंद आए। ज्ञान की शक्ति की खोज में मेरी यात्रा में मेरे साथ आएं, उपयोगी अंतर्दृष्टि के लिए मेरा अनुसरण करें! Thank You.